Team India और श्रीलंका के बीच अब 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से होगी। इस सीरीज का पहला वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
विराट कोहली और रोहित शर्मा पर तो सबकी नज़रे रहेंगी ही लेकिन सबसे ज़्यादा दिलचस्प रहेगा KL Rahul और Shreyas Iyer जो की काफ़ी टाइम बाद टीम इंडिया की jersey मे दिखेंगे वो कैसा Performance करते है, क्योंकि टीम इंडिया मे अभी काफ़ी Talented प्लेयर आ चुके है इसलिए इन दोनो को भी अपना पहले वाला फॉर्म दिखाना होगा.
टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया था। अब वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की Team India भी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। हेड-टू-हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है।
अब तक भारत और श्रीलंका के बीच 246 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 142 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका को केवल 73 मैचों में ही जीत मिली है।
हेड-टू-हेड आंकड़े:
- कुल मैच: 246
- भारत ने जीते: 142
- श्रीलंका ने जीते: 73
- टाई: 2
- ड्रॉ: 17
- बेनतीजा: 12
Pingback: India Vs Sri Lanka: जीता हुआ मैच टाई के साथ हुआ खत्म ! किसकी गलती..?